Virat Kohli set a new record even as he missed out on a hundred at the MCG after falling for 82, Virat Kohli was all set to respond to the boos and taunts at the Melbourne Cricket Ground in a magnificent fashion with a 26th career Test hundred only for an unlikely story to strike. Mitchell Starc dismissed the well-set Indian captain for 82 on day 2 of the Boxing Day Test. Kohli is currently tied with Sachin Tendulkar with 6 Test hundreds in Australia
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने दूसरे सत्र में तेजी से रन बनाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया. लंच तक टीम इंडिया ने 117 ओवरों में केवल दो विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए थे. सत्र के पांचवे ओवर में ही मिचेल स्टार्क की एक ऊंची गेंद को विराट कोहली ने उसे थर्ड मैन के ऊपर से निकालने के लिए दिशा दी लेकिन वे एरोन फिंच के हाथों लपक लिए गए. विराट ने 204 गेंदों पर 9 चौकों के साथ 83 रन बनाए.
#IndiaVsAustralia #MelbourneTest #BoxingDayTest #ViratKohli